Skip to main content

स्मार्टफोन में डार्क मोड़ (DARK MODE ) के फायदे। Benefits of DARK MODE in Smartphones.

नमस्कार दोस्तों मैं आज आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस ब्लोग के माध्यम से देने जा रहा हुं, आज के समय में स्मार्ट फोन तो आप सभी इस्तेमाल करते होंगे, है ना, 
स्मार्ट फोन में डार्क मोड़ कि जानकारी आप सभी को जरूर होगी,
जीनको नहीं पता उनको बता दु कि स्मार्ट फोन कमंपनीय फोन में डार्क मोड़ कि एक एसी सुविधा देती है जिससे की हमारे फोन कि Background काले रंग में बदल जाती है।

डार्क मोड़ आज के समय में काफी जरूरी हो गई है, 
हमारे स्मार्ट फोन के डिस्प्ले स्क्रीन से निकलने वाली नीले रंग की किरन हमारे आंखो को काफी नूकसान पहुंचा रही है, आज कल स्मार्ट फोन कमंपनीयां विभीन्न प्रकार डिस्प्ले लंच कर रही है। स्मार्ट फोन से ब्लू रंग की किरन हमारे नाजुक आंखो को काफी हद तक नुकसान पहुंचा रही है। सुबह के समय में आपको कुछ परेशानी नहीं होगी ब्लू रंग की किरन से, परंतु रात के अंधेरे में जब हम अपने फोन को इस्तेमाल में लेते है तब यह हमारे आंखो को क्षति पहुंचाती है , 

परंतु ज्यादा डरने वाली बात ‌नही है समय समय पर स्मार्टफोन कमंपनीयां इन सभी समस्याओं का समाधान भी ढुंढ कर लाती रहती है।

जिससे की आपको अपने फोन को इस्तेमाल करने में ज्यादा दिक्कत ना आए।

जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं स्मार्टफोन में डार्क मोड़ या रीडिंग मोड़ कि।

आज कल ज्यादा तर स्मार्टफोन कमंपनीय अपने फोन में सीसटम डार्क मोड़ या फिर नाईट मोड़ कि सुविधा दे चुकी है।

में आपको अपने फोन में डार्क मोड़ या फिर नाईट मोड़ कैसे चालु करना है यह मैं बताऊंगा,

अगर आप रेडमी का फोन इस्तेमाल करते हो तो: 
OPEN SETTINGS, OPEN DISPLAY, TURN ON DARK MODE. 
SETTINGS=>DISPLAY=>DARK MODE.

सारे फ़ोन में DARK MODE ON करने की यह प्रक्रिया है।

डार्क मोड़ कि सुविधाएं: 
1•डिवाइस की स्क्रीन तकनीक के आधार पर एक महत्वपूर्ण राशि से बिजली के उपयोग को कम कर सकते हैं।

2• कम दृष्टि वाले उपयोगकर्ताओं के लिए दृश्यता में सुधार और जो उज्ज्वल प्रकाश के प्रति संवेदनशील हैं।

3• कम प्रकाश वाले वातावरण में किसी भी डिवाइस का उपयोग करना आसान बनाता है।

Comments

Popular posts from this blog

How to Disable Or Deactivate App Vault In Xiaomi Or Redmi smartphones

Most of The Xiaomi devices App vault Appears On The Home screen. If we swipe from left to right, sometimes we don't like it and we think that it happened, it sometimes bothers us, so  Here I am showing you how to Disable Or Deactivate  App Vault  in your Xiaomi or Redmi Device's 1• Go To Your Phone Settings 2• Open Home Screen 3• Disable The App Vault. Simple. I Attached some Screenshots in This Blog Link For The Video  http://gestyy.com/w53tG7

How to Disable Ads Service in Redmi Device's

To turn off Ads Service in any of your Redmi Device's or Phone's, first of all go to your phone's settings and click on the search bar above, after clicking, you will have to type, Ad service,  Then you have to click on Highlighted Area, click on it,  Then you have to click on Personalized Ad Recommendation, and turn it off, your phone's ad will stop coming,  I am giving you the link of a video below, you can close the ad in a good way by clicking on that link,  gestyy.com/w51tvT