Skip to main content

10 SAFETY TIPS FOR FACEBOOK, फेसबुक के लिए 10 सुरक्षा टिप्स,


आईए  आज मैं आपको कुछ Facebook Safety And Tips के बारे में बताता हूं, Facebook तो आप जरूर इस्तेमाल (Use)  करते होंगे , पर फेसबुक सुरक्षा के मामले में बहुत ही बेकार है , आप जानते हैं कि फेसबुक में दिन दिन कितनी ही प्रकार की (Scam) लुट  हो रही है, कोई भी अनजान व्यक्ति आज आपको मुर्ख बना सकता है आपके ID को Hack कर सकता है, ऐसी अनेक प्रकार की लुट मार Facebook में होती रहती है,


सर्व प्रथम आपको अपने फेसबुक ID को सेफ करना होगा।
आज मैं आपको कुछ सेफ्टी टीप्स बताउंगा जीससे कि आपको अपने फेसबुक की सुरक्षा काफी हद तक कर सकते हैं।

1• अपने फेसबुक के ID को किसी भी व्यक्ति को ना बताए।

2• अपने फेसबुक के Password को‌ किसी व्यक्ति से Share ना करें।

3• मजबूत गोपनीयता सेटिंग्स सेट करें.

4• अपनी प्रोफ़ाइल पर कोई संपर्क(CONTACT) जानकारी(INFORMATION) पोस्ट न करें.

5• कभी भी अपना स्थान(PLACE) पोस्ट न करें.

6• अपने खाते(ACCOUNT) के लिए एक मजबूत पासवर्ड(PASSWORD) बनाएं और इसे किसी के साथ साझा(SHARE) न करें.

7• बहुत अधिक जानकारी(INFORMATION)  शेयर न करें.
8• अपने BANK ACCOUNT DETAILS को कभी भी किसी से SHARE न करें.

9• अपने ATM CARD, DEBIT CARD के DETAILS कभी भी किसी से SHARE न करें.

10• Facebook के पासवर्ड बनाते समय हमेशा SPECIAL CHARACTER जैसे कि @#$%  का और NUMBER का उपयोग करें.
PASSWORD को हल्के में ना लें, कितने व्यक्ति अपने PASSWORD को अपने फोन  NUMBER को ही डाल देते है, ऐसा बिल्कुल नहीं करे, जीतना हो सके ज्यादा से ज्यादा उतना कठीन(Hard) PASSWORD बनाए, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके पासवर्ड को समझ ना पाए, और अपने फेसबुक के PASSWORD को अपने फोन में SAVE करके ना रखें, जितना हो सके उतना अपने दिमाग में ही याद रखें, 

ये रही आपके FACEBOOK कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए कुछ फायदे मंद टिप्स(TIPS).
आशा करता हूं कि आपको यह TIPS काफी हद तक मदद करेगी।

धन्यवाद 🙏

Comments

Popular posts from this blog

How to Disable Or Deactivate App Vault In Xiaomi Or Redmi smartphones

Most of The Xiaomi devices App vault Appears On The Home screen. If we swipe from left to right, sometimes we don't like it and we think that it happened, it sometimes bothers us, so  Here I am showing you how to Disable Or Deactivate  App Vault  in your Xiaomi or Redmi Device's 1• Go To Your Phone Settings 2• Open Home Screen 3• Disable The App Vault. Simple. I Attached some Screenshots in This Blog Link For The Video  http://gestyy.com/w53tG7

Top 5 Best Home Remedies For Kidney Stones.

Kidney stones are a common problem.  Urine contains many chemical elements.  Uric acid, phosphorus, calcium and oxalic acid.  All these chemical elements are responsible for making stones.  Along with this, due to the intake of vitamin D in large amounts, imbalance of salts in the body, dehydration and irregular diet, the kidney also becomes stone.  Due to kidney stone, there is pain in the stomach all the time.  Apart from this, the symptoms are frequent urinary discharge, pain during defecation, excessive sweating and vomiting.  Although many types of medicines are available in the market for its treatment and it is possible to treat it by operation but you can get relief from kidney stone by adopting these home remedies.  Along with home remedies, it is very important that you consume 10 glasses of water regularly.  Drinking less water can cause pain and discomfort in case of stone.  1. Lemon juice and olive oil:...

आपके पुराने(OLD) Smartphones को SLOW होने से रोकें।

आपके  पुराने Smartphones समय के साथ-साथ  धीमी (Slow) पड जाती होगी, आपका सीर तो फिर ही जाता होगा,  But चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, मैं आज आपकी समस्या का समाधान धुन्ड  कर लाया हूं, सबसे पहले आपको अपने फोन के SETTING को OPEN किजिए, फिर आपको DEVELOPER SETTING को OPEN किजिए, फिर आपको WINDOWS ANIMATION SCALE , TRANSITION ANIMATION SCALE, ANIMATOR        DURING SCALE को OFF  कर देना है। और आपका पुराना Smartphones पहले से काफी SPEED पकड़ लेगा।